छत्तीसगढ़
Trending

जलभराव पर सख्त रुख: घरों में पानी घुसा तो ज़िम्मेदारों पर होगी कड़ी कार्रवाई – महापौर और आयुक्त के निर्देश

चिन्हाकित जलभराव क्षेत्रों की सफाई पर विशेष ध्यान देने मानसून में सतर्कता, सजगता बनाये रखकर मॉनिटरिंग करने निर्देश

महापौर मीनल चौबे ने जोनों से जलभराव की जानकारी मंगवाई

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर  मीनल चौबे एवं आयुक्त विश्वदीप ने निगम सीमा क्षेत्र में बारिश में आम जनता के घरों के भीतर जलभराव ना हो, यह यथासंभव सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरों को दिए हैँ, अन्यथा की स्थिति में जवाबदेही तय कर कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी है. महापौर और आयुक्त ने चिन्हाकित जलभराव स्थलों की विशेष सफाई करवाकर मानसून के दौरान इन स्थलों पर विशेष सतर्कता और सजगता बनाये रखकर सतत मॉनिटरिंग जोन के स्तर पर करवाने निर्देशित किया है, ताकि जलभराव की समस्या जनअसुविधा का कारण ना बनने पाए। महापौर व आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को निर्देशित किया है कि जोन के ऐसे क्षेत्र जहां जलभराव की समस्या होती है उसे चिन्हांकित कर हर हाल में आमजनों को जलभराव की समस्या से राहत दिलाने कहा गया है। जोन कमिश्नर जलभराव वाले क्षेत्रो का निरीक्षण करें एवं पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध कराकर नागरिको को जलभराव की समस्या से निजात दिलाना सुनिश्चित करें। जलभराव वाले क्षेत्रों के लिए मशीन, मानव बल, बोल्डर, पत्थर व अन्य संसाधन का उपयोग कर हर हाल में जलभराव को रोकने कहा गया है। जिससे शहर की जनता को राहत मिल सके। सभी जोन क्षेत्रो में जलभराव वाले स्थान चिन्हांकित है वहां पूरा ध्यान रखे कि बरसात में पानी गिरने पर उस स्थान पर जल भराव ना होने पाये।
महापौर  मीनल चौबे ने जोनों से जलभराव क्षेत्रों की जानकारी मंगवाई है. महापौर ने अत्यधिक बारिश के चलते जोन 1 के लक्ष्मी धरमकांटा ट्रांसपोर्ट, कोयला बस्ती, विजय नगर, गंगा नगर, बुनियाद नगर, न्यू आनंद नगर, रामेश्वर नगर, संजय गांधी नगर, शिव नगर, नहरपारा क्षेत्र, ब्रम्हदेयी पारा, सन्यासीपारा का निचला हिस्सा शहीद नगर, दीक्षा नगर, तुलसी नगर, सांई मंदिर के आगे, आदर्श नगर, बम्लेश्वरी नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या होती है इसे दूर करने निर्देशित किया है।

वहीं इसी क्रम में जोन 2 के घासपारा वाल्मिकी नगर, जयश्री राम नगर, दुर्गा नगर, झाझापारा, मांझीपारा, देवेन्द्र नगर सेक्टर 2.3, नर्मदापारा, पटरी लाईन, फाफाडीह कल्याण हास्पिटल, जागृति नगर न्यू कलिंग नगर, देवेन्द्रनगर थाना, खालसा स्कूल, आफिसर कालोनी, सरस्वती स्कूल गुजराती स्कूल, बीजेपी कार्यालय, जोन 3 के अनुपम नगर, शक्ति नगर, जगन्नाथ नगर, गांधी नगर, अनुव्रत रेसीडेंसी, आनंद नगर, कनाल रोड नाला, तीन मुंह नाला क्षेत्र, जोन 4 के नुरानी चौक गली नंबर 1, 2, 3 अरमान नाला, गणेश मंदिर के पास एवं पतंग गली, सत्ती बाजार गद्दा लाईन, गौरी शंकर मंदिर आकाशवाणी के पास, सथपती चौक, डॉ. सोलंकी गली, दयानंद नगर कटोरा तालाब क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निपटने पर्याप्त संसाधन लगाने कहा गया है। जोन 5 के पंडित सखाराम दुबे स्कूल के पास, मिलेनियम चौक, पंकज गार्डन, प्रोफेसर कालोनी, डबरी पारा व जोन 5 अंतर्गत अन्य जलभराव क्षेत्र, जोन 6 के देवी लक्ष्मी हास्पिल के पीछे, विधायक विश्राम गृह, चौरसिया कालोनी, धरम नगर, आछी तालाब, परशुराम नगर व अन्य क्षेत्र, जोन 7 के डुमर तालाब, विप्र कालेज क्षेत्र, गोकूल नगर, गोपाल नगर, रामकुंड बस्ती, गीता नगर, राखी नगर सहित अन्य क्षेत्र, जोन 8 के अटल आवास आदर्श चौक, गोपाल पाण्डे ढांचा भवन, सत्यम विहार, सालासार ग्रीन्स के पास सरोना, चंदनडीह, जोन 9 के दया नगर, चंडीनगर, सांई नगर, जोन 10 के यहुआ चर्च के पास दया नगर, चडी नगर, सांई नगर क्षेत्र के रहवासियों को संभावित जलभराव की समस्या से राहत दिलाने संबंधित क्षेत्र के जोन कमिश्नर को संसाधन का उपयोग कर राहत दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल