व्यापार

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच मजबूती का रुख बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। हालांकि बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल में उतार-चढ़ाव होने लगा। महत्वपूर्ण बात ये रही कि बिकवाली का दबाव बनने के बावजूद शेयर बाजार लगातार हरे निशान में ही बना रहा। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.33 प्रतिशत और निफ्टी 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो, अडाणी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल और कोटक महिंद्रा के शेयर 2.44 प्रतिशत से लेकर 1.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व और मारुति सुजुकी के शेयर 0.72 प्रतिशत से लेकर 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,309 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,421 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 888 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 8 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 42 शेयर हरे निशान में और 8 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 407.02 अंक उछल कर 81,930.18 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 81,986.86 अंक तक पहुंच गया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक ने 81,688.78 अंक तक गोता भी लगा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 268.36 अंक की मजबूती के साथ 81,791.52 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 141.20 अंक की बढ़त के साथ 25,059.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 25,072.55 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने पर ये लुढ़क कर 24,981.90 अंक तक गिर गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 110.30 अंक की मजबूती के साथ 25,028.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 398.13 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 81,523.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 122.65 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,918.45 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Maruti की मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद IPL Purple Cap Winners गेंदबाज़ों का जलवा