Sports News: चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराया

नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को IPL 2024 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस को 20 रन से मात दी। इन दो टीमों के बीच भिड़ंत को आईपीएल का एल क्लासिको मैच कहा जाता है। वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 206/4 का स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 186/6 का स्कोर बना सकी। चेन्नई सुपरकिंग्स ने मौजूदा सीजन में घर के बाहर पहली जीत दर्ज की। वैसे, ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की यह छह मैचों में चौथी जीत रही और वो प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, मुंबई इंडियंस की यह छह मैचों में चौथी शिकस्त रही और वो प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। सीएसके की जीत के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी और मथीश पथिराना की जमकर तारीफ की।
ऋतुराज गायकवाड़ ने क्या कहा हमारे युवा विकेटकीपर (एमएस धोनी) ने नीचे आकर तीन छक्के जड़े, जिससे काफी मदद मिली और मेरे ख्याल से यही फर्क था। इस तरह के मैदान में आपको 10-15 अतिरिक्त रन की जरुरत होती है। हमारा लक्ष्य 215-220 रन बनाने पर था, लेकिन बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की। गेंदबाजी की बात करें तो हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पावरप्ले में हम मानकर चल रहे थे कि छह ओवर में 60 रन बन सकते हैं। इस तरह के स्थान पर आपकी दोनों शैली (बल्लेबाजी और गेंदबाजी) की परख होती है। हमारे मलिंगा (मथीश पथिराना) ने बेहतरीन गेंदबाजी की और शानदार यॉर्कर डाली। भूले नहीं कि तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर ने भी अच्छी गेंदबाजी की। ऋतुराज गायकवाड़ ने अजिंक्य रहाणे को ओपनिंग पर भेजने का कारण बताया। गायकवाड़ ने कहा कि हम सभी को मानसिक रूप से बेहतर रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा, ”अजिंक्य रहाणे को थोड़ा दर्द था। लगा कि उन्हें ओपनिंग पर भेजना सही रहेगा ताकि तेजी से कुछ रन बनाएं। मैं कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं।”