छत्तीसगढ़
Trending

सामाजिक संस्था सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने सुधा ओपन स्कूल ,आमासिवनी ,रायपुर में मनाया सुरक्षित इंटरनेट दिवस( Safer Internet Day )

रायपुर: सामाजिक संस्था सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने आज मंगलवार 11/2/25 को सुधा ओपन स्कूल ,आमासिवनी ,रायपुर में सुरक्षित इंटरनेट दिवस( Safer Internet Day )मनाया . इस कार्यक्रम में सफायर ग्रीन ,रायपुर निवासी कंप्यूटर एप्लीकेशन की विशेषज्ञ श्रीमती प्रियंका नायक एमसीए ,मुख्य अतिथि थीं।  जी. के. भटनागर चेयरमैन , ने बताया कि सुरक्षित इंटरनेट -दिवस दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाने और इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है, खासकर बच्चों और युवाओं के लिए। आजकल नेट का प्रयोग भारत के गांव ,गली , चौराहों में बच्चों से लेकर बूढ़ो तक सब कर रहे है ।इस लिए उसमे सुरक्षा सावधानी जरूरी हो गई है । उन्होंने इंटरनेट की सुरक्षा और इसके सुरक्षित उपयोग के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने हमारे दैनिक जीवन में बैंकिंग, रेलवे, डाकघर, सरकारी कार्यालयों, पेट्रोल पंप और व्यवसाय आदि में इंटरनेट के विभिन्न उपयोगों करते समय सुरक्षा ओटीपी , पासवर्ड , नेट से ऐप डाउनलोड के बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि आजकल साइबर अपराध के माध्यम से विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी हो रही है और साइबर/इंटरनेट के बारे में जागरूकता के अभाव में निर्दोष लोग शिकार बन रहे हैं। सोसायटी के चेयरमैन , भटनागर ने श्रीमती प्रियंक्या नायक का स्वागत किया। बच्चों ने स्वागत गीत गाए और इंटरनेट और साइबर से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे। इस अवसर पर श्रीमती दीप्ति गोयल ,अध्यक्ष एवं  आर. के. सूद सोसायटी के सीईओ , ने सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर अपने विशेष संदेश भेज कर बच्चों को जागरूक किया । कार्यक्रम में लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों ने आश्वासन दिया कि वे अपने दैनिक कार्यों में इंटरनेट का उपयोग करते समय आवश्यक सावधानी बरतेंगे। जी के भटनागर धन्यवाद और सादर जी के भटनागर chairman सुधा सोसायटी फाउंडेशन (www.sudhasesudhar.com) Mobile no. 9818856406 Raipur CG. Mrs. Deepti Goyal president sudha society president mobile no. 916260711671 Dated 11/2/25 Raipur 🩷

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
IPL ऑरेंज कैप 2008 से 2025 तक किसने सबसे ज्यादा बनाया रन कम बिजली, ज़्यादा ठंडक – कूलर को क्यों ना चुनें?