छत्तीसगढ़
सिन्धी समाज मनाएगा 555 वां श्रीगुरुनानक जन्मोत्सव
जगदलपुर। सिन्धी समाज प्रतिवर्ष की तरह प्रकाश पर्व मनायेगा, श्रीपूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने बताया कि इस वर्ष श्रीगुरुनानक जन्मोत्सव का 555 वां वर्ष नई उमंग व जोश के साथ मनाने की तैयारी चल रही। श्रीगुरु संगत गुरुद्वारा कमेटी अध्यक्ष सुंदर भोजवानी ने आज बुधवार काे जानकारी दी कि समाज की आमसभा बैठक में गुरुनानक जन्मोत्सव 2024 के समारोह को मनाने हेतु रूपरेखा तैयार की गई है। इस बार जन्मोत्सव में भगत हितेश जज्ञासी, रोशनी जज्ञाशी एवम साथी धमतरी से आ रहे हैं। गुरुनानक जन्मोत्सव में सांस्कृतिक संध्या व आनन्द मेला भी किया जाएगा। गुरुद्वारा कमेटी सचिव सन्तोष बजाज ने बताया 3 नवम्बर को सिन्धी गुरुद्वारा में सुबह प्रभातफेरी की जाएगी, भजन कीर्तन कर अरदास प्रसाद वितरण किया जाना है।