रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के जल कार्य विभाग द्वारा कुशालपुर के 2000 किलोलीटर क्षमता के ओवर हेड टैंक की सील्ट सफाई का कार्य करवाया गया. कुशालपुर ओवर हेडटैंक में सुबह की नियमित जलापूर्ति के पश्चात सील्ट सफाई के साथ – साथ कैमिकल ट्रीटमेंट , सभी चैंबरों की सफाई एवं पेंटिंग का आवश्यक कार्य किया गया . इस कार्य के लिए एजेंसी सतगुरु को ओवर हेड टैंक की सील्ट सफाई हेतु नगर निगम जल कार्य विभाग द्वारा अनुबंधित किया गया है. कुशालपुर ओवर हेड टैंक में सील्ट की सफाई का कार्य अनुबंधित एजेंसी के माध्यम से आज सुबह 9 बजे प्रारम्भ कर दोपहर 1 बजे तक पूर्ण कर लिया गया.दिनांक 1 फरवरी 2025 को ईदगाहभाठा की 3200 किलोलीटर क्षमता वाले ओवर हेड टैंक की सील्ट की सफाई सुबह की नियमित जलापूर्ति करने के पश्चात की जाएगी. ओवर हेड टैंक की सील्ट की सफाई से सम्बंधित इस आवश्यक कार्य के चलते दिनांक 1 फरवरी 2025 को ईदगाहभाठा ओवर हेड टैंक के सम्बंधित क्षेत्रों में नियमित संध्याकालीन जलापूर्ति व्यवस्था आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी. रायपुर शहर के अन्य सभी जलागारों सेनियमित जलापूर्ति व्यवस्था यथावत रहेगी.
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close