खेल

श्रेयस अय्यर का तूफानी कमबैक, 154.72 के स्ट्राइक रेट से उड़ाए गेंदबाजों के परखच्चे

Shreyas Iyer Comeback in Vijay Hazare: विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर ने चोट के बाद ऐसा कमबैक किया कि गेंदबाजों की लाइन ही बिगड़ गई। छठे राउंड के मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अय्यर ने 154.72 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 82 रन ठोक दिए। यह उनकी चोट के बाद पहली प्रोफेशनल पारी थी और उन्होंने आते ही बता दिया कि वह टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपनी इस पारी में अय्यर ने 10 चौके और 3 छक्के जड़े। शतक के करीब पहुंचकर वह कुशल पाल की गेंद पर अमनप्रीत को कैच दे बैठे, लेकिन तब तक मैच पर गहरी छाप छोड़ चुके थे।

Shreyas Iyer Comeback in Vijay Hazare: मुश्किल समय में खेली अच्छी पारी

Shreyas Iyer Comeback in Vijay Hazare
Shreyas Iyer Comeback in Vijay Hazare

Shreyas Iyer की इस पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने मुश्किल हालात में टीम को संभाला। मुंबई की टीम शुरुआत में ही दबाव में आ गई थी। यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए और सरफराज खान ने तेज रन तो बनाए, लेकिन वह भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। इसके बाद अय्यर ने मुशीर खान के साथ मिलकर पारी को संभाला और फिर रनों की रफ्तार बढ़ाई। शुरुआत में उन्होंने थोड़ा समय लिया, पहली 18 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बनाए, लेकिन सेट होते ही चारों तरफ शॉट्स खेलने लगे।

Shreyas Iyer Comeback in Vijay Hazare
Shreyas Iyer Comeback in Vijay Hazare

एक बार नजरें जमने के बाद अय्यर ने मयंक डागर, कुशल पाल और अभिषेक कुमार जैसे गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया। दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने करीब 20 डॉट गेंदें खेलीं, फिर भी हर चौथी गेंद पर बाउंड्री जड़ी। उनकी पारी में 58 रन ऐसे थे, जो बिना दौड़े ही बॉउंड्री से आ गए। यानी टाइमिंग और क्लास दोनों टॉप पर थीं।

फिटनेस टेस्ट भी हुआ क्लियर

Shreyas Iyer Comeback in Vijay Hazare
Shreyas Iyer Comeback in Vijay Hazare

यह मुकाबला Shreyas Iyer के लिए सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि फिटनेस टेस्ट भी था। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए उनका चयन हो चुका है, लेकिन मैदान पर उतरना फिटनेस पर निर्भर था। इसी वजह से बीसीसीआई ने उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने को कहा था – और अय्यर ने फिटनेस के साथ फॉर्म भी साबित कर दी।

वैसे भी विजय हजारे ट्रॉफी अय्यर के लिए लकी टूर्नामेंट रहा है। इस प्रतियोगिता में उनका औसत 60 से ज्यादा का है, 1900 से अधिक रन बना चुके हैं और उनके नाम 7 शतक व 8 अर्धशतक दर्ज हैं। ऐसे में यह तूफानी कमबैक साफ संकेत है कि श्रेयस अय्यर बड़े मैचों के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button