नागा चैतन्य संग शोभिता धुलिपाला ने दिखाईं शादी की झलकियां
नई दिल्ली। सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के तीन साल बाद एक बार फिर नागा चैतन्य ने प्यार को दूसरा मौका देते हुए दूसरी शादी कर ली है। वह करीब दो साल से ‘द नाइट मैनेजर’ एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला को डेट कर रहे थे। दोनों ने अपनी डेटिंग दुनिया से छुपाकर रखी थी, लेकिन इसी साल अगस्त में उन्होंने सगाई कर अपना रिश्ता ऑफिशियल कर लिया था। सगाई के चार महीने बाद शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने शादी कर ली है। दोनों ने 4 दिसंबर को साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की है। उनकी शादी की फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। अब नई दुल्हनिया शोभिता ने शादी के 4 दिन बाद अनसीन वेडिंग फोटोज शेयर की हैं।
शोभिता-चैतन्य की अनसीन वेडिंग फोटोज
‘मेड इन हेवन’ एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नागा चैतन्य के साथ शादी के खूबसूरत झलकियों को शेयर किया है। पहली फोटो दिल छू लेने वाली है जिसमें दुल्हन अपने दूल्हेराजा के चेहरे पर कुछ लगाती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में दोनों ही प्यार से मुस्कुरा रहे हैं।
View this post on Instagram
एक तस्वीर में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाल हवन करते हुए नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर मंगलसूत्र रस्म की है जिसमें दुल्हन अपना मंगलसूत्र फ्लॉन्ट कर रही हैं। एक और तस्वीर शादी की रस्मों से जुड़ी है। दोनों वरमाला के वक्त मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। नागा चैतन्य वरमाला न पहना पाएं, इसके लिए शोभिता लेट जाती हैं। कोलाजा फोटो उनके प्यारे मोमेंट का सबूत है। एक फोटो में उनके ऊपर चावल उड़ेला जा रहा है। एक तस्वीर में शोभिता धुलिपाल को बिछिया पहनाया जा रहा है, जबकि एक में वह इमोशनल होकर बैठी हुई दिख रही हैं। एक फोटो में शोभिता और चैतन्य एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए दिख रहे हैं। एक तस्वीर में चैतन्य और शोभिता को आसमान की ओर देखते हुए देखा जा सकता है।
तस्वीरों में शोभिता धुलिपाला गोल्डन कांजीवरम और रेड-व्हाइट कलर की साड़ी में बहुत हसीन लग रही हैं। उन्होंने अपना पूरा लुक गोल्ड ज्वेलरी से स्टाइल किया थ। वहीं, नागा चैतन्य भी व्हाइट-रेड कुर्ता-पायजामा में हैंडसम लग रहे हैं।