उत्तराखण्ड

दून में सप्ताहभर बाद कड़ाके की ठंड के आसार

देहरादून। दून समेत प्रदेशभर में फिलहाल चटख धूप खिल रही है। जिससे दिन का पारा सामान्य से अधिक बना हुआ है। वहीं, न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठिठुरन बढ़ रही है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है। हालांकि, अभी अगले सप्ताह से रात को कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन पहाड़ों में पाले और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने के आसार हैं। आगामी तीन दिन बाद से दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।शनिवार को प्रदेशभर में शुष्क मौसम रहा। हालांकि, सुबह मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। दून में भी धूप खिली रही, जिससे दिन में गर्माहट बनी रही। हालांकि, सुबह-शाम दून में भी अब ठंडक बढ़ने लगी है। दून का अधिकतम और न्यूनतम तापमान अभी सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है।
घना कोहरा छाने के हैं आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। बारिश न होने के कारण तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। अगले दो दिन हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छा सकता है। देहरादून में भी सुबह धुंध व कुहासा छाने के आसार हैं। मंगलवार से ज्यादातर क्षेत्रों में पारे में गिरावट आने के आसार हैं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

शहर, अधिकतम, न्यूनतम

देहरादून, 25.6, 10.5
ऊधमसिंह नगर, 26.7, 8.9
मुक्तेश्वर, 17.0, 5.1
नई टिहरी, 16.3, 6.4

दरकती पहाड़ी से गिर रहे मलबे ने बढ़ाई मुश्किलें, यात्री परेशान
अल्मोड़ा में तीन जिलों की लाइफ लाइन अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब के समीप दरकती पहाड़ी ने मुसीबतें बढ़ा दी हैं। पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के चलते एनएच पर आठवें दिन भी रुक-रुककर यातायात चला। रोडवेज और केमू की बसें मार्ग बदलकर गंतव्य को रवाना हुई। दरकती पहाड़ी का समाधान नहीं होने से यात्रियों की मुश्किलें भी दिनों दिन बढ़ते जा रही हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर क्वारब के समीप पहाड़ी का दरकना जारी है।
एनएच पर गिर रहा है मलबा
पहाड़ी से बार-बार मलबा एनएच पर गिर रहा है। जबकि बीते सप्ताह भर से परेशानी और बढ़ गई है। पहाड़ी से गिर रहे मलबे के चलते एनएच पर दिन भर में कई बार वाहनों की रफ्तार जाम हो रही है। शनिवार को भी यहां पहाड़ी से मलबा गिरते रहा। जबकि लगातार गिर रहे मलबे के चलते यात्री जान जोखिम में डाल यात्रा को मजबूर हैं। वहीं रोडवेज और केमू बसों को मार्ग बदलना पड़ रहा है। इससे खासकर दिल्ली, देहरादून समेत महानगरों से पहाड़ पहुंचने वाले यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। हालांकि प्रशासन की ओर लोडर मशीनें तैनात की गई है, जो समय-समय पर एनएच पर गिरे मलबे को साफ कर रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button