खेल
Trending

रवींद्र जडेजा ने WTC में किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले दिग्गज खिलाड़ी

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 30 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जडेजा ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया लेकिन अंत में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। गेंदबाजी की बात करें तो वहां जडेजा पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट निकाले। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने पहली पारी में 27 और दूसरी पारी में 18 रन का योगदान दिया।

WTC में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को दूसरी पारी में खूब परेशान किया और वह चार बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब रहे। इन चार विकेट के साथ उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 150 विकेट पूरे किए। वह WTC के इतिहास में 150 विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय और कुल 7वें गेंदबाज बने हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है जो WTC में अभी तक कोई भी खिलाड़ी हासिल नहीं कर पाया है। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 2000 से अधिक रन बनाने के साथ-साथ 150 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।

WTC में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में कुल ऐसे 4 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बल्ले से 1000 से अधिक रन बनाने के साथ-साथ 100 विकेट चटकाए हैं। मगर रवींद्र जडेजा को छोड़कर कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिसने WTC में 2000 से अधिक रन बनाने के साथ-साथ 150 विकेट चटकाए हो। वह इस उपलब्धि को अपने नाम करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। रवींद्र जडेजा के WTC रिकॉर्ड की करें तो वह अभी तक 47 मैचों में 43.65 की औसत से 2532 रन बना चुके हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 26.77 की औसत के साथ 150 विकेट भी हासिल किए हैं।

साउथ अफ्रीका ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। साउथ अफ्रीका ने कोलकाता में खेले गए पहले मैच के तीसरे दिन 30 रनों से जीत दर्ज की। यह दक्षिण अफ्रीका की भारतीय सरजमीं पर 15 सालों में पहली टेस्ट जीत है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 124 रन का टारगेट रखा था। जवाब में टीम इंडिया 93 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल