Rajhani News: सड़क के किनारे खड़े वाहनों और ठेले वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश
निगमायुक्त ने किया कार्रवाई का निरीक्षण, साथ में पुलिस अमला भी रहा मौजूद
रायपुर। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज शाम रायपुर नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज एमजी रोड तथा मालवीय रोड का निरीक्षण कर यातायात में बाधक बन रहे सड़क पर लगे ठेलों को हटा के निर्देश दिए। साथ ही अगली बार ऐसा करते पाए जाने पर उन ठेलों और वाहनों को जप्त करने के निर्देश दिए।
निगमायुक्त मिश्रा के साथ डीएसपी ट्रैफक गुरजीत सिंह , नगर निवेशक निशिकांत वर्मा, जोन क्रमांक 2 के कमिश्नर आर के डोंगरे तथा जोन क्रमांक 2 के अलावा जोन क्रमांक 4 की टीम भी मौजूद थी। सबसे पहले एमजी रोड और उसके बाद मालवीय रोड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान चेम्बर्स आफ कामर्स के पदाधिकारी गण भी मौजूद थे। मिश्रा ने निर्देश दिए कि सड़कों पर ठेले लगाए जा रहे हैं। इस वजह से यातायात में बाधा आ रही है। साथ ही दुकानदार दुकानों को सड़क तक बढाकर दुकान लगा रहे हैं और वाहन भी सड़क पर लगवा रहे हैं। जिस वजह से भी यातायात में बाधा आ रही है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश उन्होंने मौके पर ही दिए। इस तरह की कार्रवाई इन मार्गों के अलावा अन्य मार्गों पर भी लगातार करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। जवाहर बाजार पार्किंग स्थल के आसपास के क्षेत्र को भी उन्होंने कब्जा मुक्त करने के लिए भी कहा। जोन क्रमांक 4 क्षेत्र के खबों में बिना अनुमति लटकते तारों को भी उन्होंने हटाने के निर्देश दिए।