छत्तीसगढ़
Trending

“स्वच्छता में रायपुर ने रचा इतिहास: देश में चौथा स्थान, 7-स्टार सिटी बनने पर 300 सफाई मित्रों का सम्मान”

प्रत्येक स्वच्छता दीदी सफाई मित्र को 1000 रू. नगद प्रोत्साहन राशि प्रदत्त की गई, सम्मान से प्रसन्न स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों ने नगर निगम महापौर, सभापति, आयुक्त को राखी के पूर्व सम्मान राशि मिलने पर दिया हार्दिक धन्यवाद

सभापति सूर्यकांत राठौड़ के प्रयासो से गहापौर मीनल चौबे, आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर राखी के पूर्व स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों को नगद 1000 रू. प्रोत्साहन राशि देने का वादा रायपुर नगर निगम ने पूरा किया

रायपुर – राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में रायपुर शहर को देश में रैंकिंग में चौथा स्थान मिलने और रायपुर शहर के गार्बेज फी सिटी श्रेणी में छत्तीसगढ़ में पहला 7 स्टार शहर बनने पर आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 2 कार्यालय में जोन 2 के सभी 7 वार्डों में कार्यरत 300 सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों को नगर निगम रायपुर की महापौर  मीनल चौबे ने सभापति सूर्यकांत राठौड, आयुक्त  विश्वदीप, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्षा  गायत्री सुनील चंद्राकर, राजस्व विभाग अध्यक्ष  अवतार भारती बागल, वित्त विभाग अध्यक्ष  महेन्द्र खोडियार, पार्षद रामहिन कुर्रे,  खगपति सोनी, अपर आयुक्त स्वास्थ्य  विनोद पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी  प्रीति सिंह, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉ आर.के. डोंगरे कार्यपालन अभियंता  पी.डी. घृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी  रवि लावनिया की उपस्थिति में प्रत्येक स्वच्छता दीदी और सफाई मित्र को 1000 रू. नगद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करते हुए मंच पर उनका उत्साहवर्धन किया. नगद प्रोत्साहन राशि राखी के पूर्व मिलने पर स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों ने नगर निगम महापौर  मीनल चौबे, सभापति  सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त  विश्वदीप को हार्दिक धन्यवाद दिया है। महापौर  मीनल चौबे ने कहा कि स्वच्छता दीदियां व सफाई मित्र नगर निगम में सफलता की कुंजी है जिनसे नगर निगम को पूरे देश में स्वच्छता बेहत्तर होने के कारण सम्मानित किया गया। महापौर ने सखी के पूर्व आयोजन रखकर जोन 2 के सभी सफाई मित्रो एवं स्वच्छता दीदियों को 1000 1000 रू की नगद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करने पर समापति सूर्यकात राठौड सहित जोन 2 के वार्ड पार्षदो, जोन के अधिकारियों, कर्मचारियों को सराहा।

आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि स्वच्छता दीदियों व सफाई मित्रों का सम्मान शहर का गौरव बढ़ाने में योगदान देने पर किया जाना अच्छा आयोजन है। इसके लिए उन्होने सभापति  सूर्यकांत राठौड एवं जोन 2 कमिश्नर डॉ. आर.के. डोंगरे सहित नगर निगम जोन 2 के अधिकारियों, कर्मचारियों की पूरी टीम को सराहा। सभापति  सूर्यकात राठौड ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राखी के पूर्व सभी स्वच्छता दीदियों एवं सफाई मित्रों को रायपुर नगर निगम 1000-1000 रू नगद प्रोत्साहन राशि दे एवं सम्मानित करें इस हेतु उन्होने महापौर  गीनल चौबे, आयुक्त  विश्वदीप के साथ मिलकर सतत प्रयास किया एवं इसमे आज नगर निगम जोन 2 में सम्मान करना वाकई प्रसन्नतादायक है। सभापति  सूर्यकान्त राठौड़ ने सभी स्वच्छता दीदियों एवं सफाई मित्रों के शहर को स्वच्छ बनाने के कार्य में हर मौसम में दिये जाने वाले योगदान को सराहा। कार्यकम का सम्पूर्ण संचालन एवं आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता  पी. डी. घृतलहरे ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल