कलेक्टर ने 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीआरपी लाइन परेड ग्राउंड झाबुआ में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
झाबुआ :जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम डीआरपी लाइन झाबुआ में पारम्परिक रूप से हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया। कलेक्टर नेहा मीना ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन कर मध्यप्रदेश के जन-जन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। समारोह में कलेक्टर ने अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में मुक्त किया। इस समारोह में सुरक्षाबलों की टुकडियों ने हर्ष फायर कर जयघोष किया। कलेक्टर द्वारा परेड का मार्च पास्ट कर परेड कमांडरो का परिचय प्राप्त किया। कलेक्टर द्वारा जिले के पद्म से सम्मानित व्यक्तित्व और शहीद के परिजनों का पुष्पमाला, श्रीफल और शॉल देकर सम्मान किया गया। इसके पश्चात जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ के मार्गदर्शन में स्कूली छात्र-छात्राओ द्वारा पी.टी. प्रदर्शन एवं संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियो एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ ही परेड प्रदर्शन सीनीयर श्रेणी में प्रथम स्थान जिला पुलिस पुरुष बल झाबुआ, द्वितीय स्थान विशेष सशस्त्र बल 24 वी वाहिनी बी कम्पनी कैंप झाबुआ एवं तृतीय स्थान होमगार्ड बल ने प्राप्त किया। इसी प्रकार जूनियर दल में प्रथम स्थान एन.सी.सी.(सीनियर), द्वितीय स्थान रेडक्रॉस दल बालिका एवं तृतीय स्थान एन.सी.सी. (जूनियर) एवं गाइड दल ने प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पी एम शासकीय कन्या उ.मा.वि. झाबुआ, द्वितीय स्थान केथोलिक मिशन स्कुल झाबुआ एवं तृतीय स्थान पर शासकीय बालक उ.मा.वि. रातीतलाई रहे। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार बन्धु, बच्चे एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।