देश-विदेश

दिल्ली ब्लास्ट पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा

नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार को हुए भीषण कार ब्लास्ट की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस समेत देश की तमाम एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और धमाके के कारण की जांच कर रही हैं। पुलिस ने घटना की जांच करते हुए कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पड़ोसी देश भूटान में यात्रा के दौरान इस घटना पर बात की है। पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है और कहा है कि इसमें शामिल किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि “दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं भूटान बहुत भारी मन से आया हूं। पूरी रात इस घटना की जांच से जुड़ी एजेंसियों के साथ में मीटिंग करता रहा। पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। मैं पीड़ित परिवारों का दर्द समझा हूं। एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी। किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।” पीएम मोदी ने साफ तौर पर अंग्रेजी में भी कहा- ‘All those responsible will be brought to ‘

मृतकों की संख्या 12 पहुंची
कार ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़ गई है. धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि 25 घायल हो गए. सोमवार शाम को लाल किले के पास एक कार में ब्लास्ट होने से यह हादसा हुआ. दिल्ली पुलिस, FSL और अन्य सहित कई एजेंसियां ​​उस जगह की जांच कर रही हैं जहाँ कल शाम लगभग 7 बजे हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था. आपको बता दें कि कई जगहों पर दिल्ली पुलिस ने छापे मारे. सूत्र के मुताबिक एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक है. पुलिस ने तारिक को हिरासत में लिया है.

सूत्र के मुताबिक कार में धमाका आतंकी साजिश है. कार में विस्फोटक रखा हुआ था. फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से तार जुड़े है. स्पेशल सेल को कई सुराग हाथ लगे. कार में फरार आतंकी होने का शक है. कार में मिले शव का DNA टेस्ट होगा. i20 कार उमर के नाम पर पाई गई. डॉ. उमर कार में मास्क लगाए बैठा दिखा. उमर फरीदाबाद मॉड्यूल का फरार आतंकी बताया जा रहा है.

दिल्ली कार ब्लास्ट से 3 घंटे पहले सोमवार को कार पार्क की गई थी. दोपहर 3:19 से 6:48 बजे तक कार पार्क की गई थी. पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है. कार किसने पार्क की उसकी जांच जारी है. पार्किंग अटेंडेंट से भी पूछताछ की जाएगी. दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में केस दर्ज किया गया.

UAPA की धारा 16, 18 के तहत केस दर्ज किया गया. विस्फोटक अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया. दिल्ली धमाका मामले में नया खुलासा हुआ है. जम्मू-कश्मीर से 2 नाम सामने आए है. तारिक और उमर मोहम्मद का नाम सामने आया है. तारिक नाम के शख्स को कार बेची गई थी. लाल किला मेट्रो स्टेशन के 2 गेट आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया. गेट नंबर 1 और 4 आम जनता के लिए बंद रहेंगे. सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट बंद किए गए. ISBT कश्मीरी गेट पर सुरक्षा बढ़ाई गई. दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल