अब सुपर 8 पर है अमेरिका की नजर
आगरा: अमेरिकी क्रिकेट टीम के साथ बुधवार को हुए मैच में भले ही भारतीय टीम जीत गई, लेकिन अपने प्रदर्शन से अमेरिकी टीम ने सबको चौंका दिया। उसके खेल में निखार साफ नजर आया। टीम के खेल में आए निखार के पीछे आगरा के युवा ऋषि का भी योगदान है। ऋषि इस टीम के सहायक कोच हैं। एयर इंडिया और यूपी अंडर-22 टीम के लिए खेल चुके ऋषि सिएटल में क्रिकेट का प्रशिक्षण दे रहे हैं। ऋषि भारद्वाज बाह के हिंगोट खेड़ा गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार अब भोपाल में रहता है।
ऋषि के पिता सुभाष शर्मा ने बताया, “ऋषि 2004 में डीपीएस नोएडा से खेलते हुए अंडर-22 यूपी टीम में चुने गए। वर्ष 2006 में इंग्लैंड में काउंटी खेलने गए। वर्ष 2013-14 में एयर इंडिया के लिए खेले। उनके काउंटी के प्रदर्शन से प्रभावित होकर वर्ष 2014 में अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें क्रिकेट खेल के लिए माहौल बनाने व प्रशिक्षण देने के लिए अमेरिका बुला लिया। जहां वह सिएटल में रहकर क्रिकेट का प्रशिक्षण दे रहे हैं। अमेरिकी बोर्ड ने उन्हें 2024 में टी-20 विश्व कप के लिए टीम का आधिकारिक सहायक कोच नियुक्त किया।”
ऋषि के ताऊ अभय शर्मा ने बताया, “अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड ने ऋषि को जिस उद्देश्य से बुलाया, वह काम उन्होंने पूरे मन से किया है। सिएटल में बहुत भारतीय रहते हैं। अच्छा क्रिकेट खेलने वालों को उसने अवसर दिया। कई युवा मेधावी खिलाडि़यों को भारत से भी बुलाया गया। वर्तमान में टीम में छह भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं।”