रायपुर में ‘नमो युवा रन’: उपमुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर 5000 धावकों को किया रवाना

रायपुर: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मरीन ड्राइव, रायपुर में ‘नमो युवा रन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में प्रदेश के केबिनेट मन्त्री गुरू खुशवंत साहेब, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, विशिष्टजनों, गणमान्यजनों, आमजनों की उपस्थिति रही. ‘नशा मुक्त भारत’ के संदेश को लेकर तेलीबांधा से नेताजी सुभाष स्टेडियम तक आयोजित लगभग 5 किलोमीटर लंबी इस दौड़ में 5000 से अधिक धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रायपुर के स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी सुश्री किरण पिस्दा और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे भी इस दौड़ में सम्मिलित हुए।। ‘स्वच्छता ही सेवा–2025’ अभियान के ‘स्वच्छोत्सव 2025’ तथा ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ के अंतर्गत रायपुर नगर निगम द्वारा आयोजन स्थल पर जनजागरूकता गतिविधियाँ संचालित की गईं। प्रतिभागियों ने स्वच्छता संदेश वाली तख्तियाँ लेकर स्वच्छ रायपुर का संदेश दिया। इस अवसर पर रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त विश्वदीप सहित अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छता दीदियां एवं सफाई-मित्र भी उपस्थित रहे।







