मध्यप्रदेश

MP NEWS: घर के बाहर सोए युवक की सर्पदंश से मौत

बैतूल। जिले के ग्राम बाजपुर में शनिवार रात्रि में सांप के काटने से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सुबह युवक बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला और उसके पास ही सांप भी मरा हुआ पाया गया। संभावना जताई जा रही है कि सांप के काटने के बाद युवक के छटपटाने से सांप की उसके नीचे दबने से मौत हो गई होगी।

ये खबर भी पढ़ें : वॉट्सऐप का नया फीचर, जानिये किस बात की चिंता हुई खत्म

जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंपकर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। गंज थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बाजपुर में कमल उर्फ कमलू अहाके उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम लिमोटी थाना मुलताई अपनी मौसी के घर आया था।

ये खबर भी पढ़ें : बिना यूपीआई पिन एंटर किए कर सकते हैं डिजिटल पेमेंट

घर के बाहर जमीन पर बिस्‍तर लगाकर सोया था युवक

रात में वह घर के बाहर जमीन पर बिस्तर लगाकर सो गया था। सुबह स्वजन ने उसे अचेत देखा और बिस्तर पर ही सांप भी मृत दिखाई दिया। तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गई।

ये खबर भी पढ़ें : Backward class candidate Patkar got first rank in MPPSC

सुबह मृत मिला युवक

मृतक कमल की बड़ी मां मीरा अहाके ने बताया कि सुबह कमल मृत अवस्था में पाया गया और बिस्तर पर सांप भी मरा पड़ा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर जिला अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। बैतूल के सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों के द्वारा भेजे गए फोटो देखे हैं। सांप करैत प्रजाति का था जो कि बेहद जहरीला होता है।

ये खबर भी पढ़ें : 5 मिनट की ये एक्सरसाइज मोटापा को कर सकती है कम

उन्होंने संभावना जताई है कि सांप की दबने के कारण भी मौत हो सकती है। जिला अस्पताल के आरएमओ डाॅ रानू वर्मा ने बताया कि आमतौर पर सर्पदंश के बाद इंसान और सांप की मौत की घटना सामने नहीं आती है। फिलहाल तो यही कहा जा सकता है कि सांप की दबने से मौत हुई होगी। सांप का भी पोस्टमार्टम कराया जाना चाहिए था जिससे स्पष्ट हो जाता कि उसकी मौत कैसे हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : इंडस्ट्री में कियारा आडवाणी के 10 साल पूरे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button