मध्यप्रदेश
Trending

होली के बहाने बदतमीजी, युवक के मुंह पर जबरदस्ती गोबर लगाने पर बवाल

इंदौर: होली के जश्न में हंगामा, जबरन रंग लगाने पर बवाल, तीन पर केस दर्ज

इंदौर के राजनगर इलाके में होली का त्योहार हंगामे में बदल गया। कुछ युवकों ने लोगों को परेशान किया और जबरन गोबर लगाने लगे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस मामले में चंदननगर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। घटना सांवरिया टेंट हाउस के पास की है। रामानंद नगर के रहने वाले पवन सुंदरलाल राणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि जब वह राजनगर से गुजर रहे थे, तो कुछ युवक होली खेल रहे थे। इसी दौरान संजय, ऋतिक और पीयूष ने उनकी बाइक जबरदस्ती रोक ली और उनके मुंह पर गोबर लगा दिया। जब पवन ने इसका विरोध किया और समझाने की कोशिश की, तो युवकों ने गाली-गलौज कर दी और डंडे से मारपीट भी की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

होली पर कई इलाकों में हुआ विवाद

संयोगितागंज थाना क्षेत्र में भी होली के दौरान विवाद हो गया। न्यू आरटीओ रोड के रहने वाले केशव गोयल ने तीन युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। केशव ने बताया कि जब उन्होंने युवकों को पानी के गुब्बारे मारने से मना किया, तो आरोपियों ने झगड़ा शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने केशव पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसी तरह, एरोड्रम थाना क्षेत्र में भी होली के दिन झगड़े की खबर आई। कृष्ण विहार कॉलोनी के रहने वाले गोलू गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दी है। गोलू ने बताया कि जब वह सरोज वाटिका के पास होली खेल रहे थे, तभी बाइक सवार कुछ युवकों ने आकर गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि पानी के गुब्बारे मत फेंको। इसी बात पर बहस हो गई और आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
IPL ऑरेंज कैप 2008 से 2025 तक किसने सबसे ज्यादा बनाया रन कम बिजली, ज़्यादा ठंडक – कूलर को क्यों ना चुनें?