सामान्य

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी का दुनियाभर में असर

ताइपे/दुबई। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने का व्यापक असर संयुक्त अरब अमीरातकी कई कंपनियों के कामकाज पर पड़ा है। यूएई के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक साइबर आउटेज ने उसके सभी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को प्रभावित किया है। उन्होंने लोगों से समस्या के समाधान तक किसी भी लेनदेन से बचने की सलाह दी है।

ये खबर भी पढ़ें : Assam Flood: असम में बाढ़ के कारण पीड़ितों को हो रही परेशानी

ताइवान की दो एयरलाइंस पर नहीं पड़ा असर
विश्वभर में माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने से कई दिग्गज कंपनियों का कामकाज प्रभावित हुआ है। ब्रिटेन की स्काई न्यूज, भारत की अकासा एयरलाइंस और अमेरिका की फ्रंटियर एयरलाइंस पर इसका असर पड़ा है। हालांकि ताइवान की दो प्रमुख एयरलाइन चाइना एयरलाइंस और ईवा एयर ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक तकनीकी व्यवधान का उनके कामकाज पर असर नहीं पड़ा है।

ये खबर भी पढ़ें : Smartwatches are made the best, pay attention before buying

ईवा एयर ने बताया कि सभी प्रणालियां सामान्य रूप से काम कर रही हैं। चाइना एयरलाइंस का कहना है कि हवाई अड्डे पर चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम भी सामान्य रूप से काम कर रहा है, लेकिन आरक्षण सेवाओं में कुछ समस्याएं हैं।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर और बस्तर संभाग में बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी

करना पड़ रहा मैनुअल चेक इन
ताओयुआन में ताइवान के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने कहा कि कुछ एयरलाइनों को कंप्यूटर समस्याओं के कारण लोगों को मैनुअल रूप से चेक इन करना पड़ रहा है। इनमें एयर एशिया, स्कूट, टाइगर एयर ताइवान, जेटस्टार और एचके एक्सप्रेस शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : विश्व की 5 सबसे बड़ी खदानों में छत्तीसगढ़ की 2 खदानें शामिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button