लूट के दो फरार आरोपित गिरफ्तार, 4500 नगद बरामद
जांजगीर चांपा । जांजगीर चांपा पुलिस ने आज थाना सारागांव क्षेत्र में हुई लूट के मामले में दो फरार आरोपिताें को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपिताें के कब्जे से लूट की रकम 4500 रुपये भी बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपिताें के नाम कोमल कश्यप और राहुल कुमार निर्मलकर हैं, जो दोनों जांजगीर के गौद थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने पहले ही इस मामले में एक आरोपित दीपक कुमार कश्यप उर्फ पिन्टू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा था।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में आरोपिताें की पतासाजी के लिए टीम गठित की गई थी। अति पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में टीम ने आरोपिताें को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इस मामले में पुलिस ने आरोपिताें के खिलाफ अपराध दर्ज कर बुधवार काे न्यायालय में पेशकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।