उत्तराखण्ड

देव डोलियों के नृत्य के साथ माघ मेले का आगाज

उत्तरकाशी।मकरसंक्रांति के पर्व पर आयोजित पौराणिक मेला में देव डोलियों के नृत्य के साथ माघ मेले (बाड़ाहाट कू थौलू) का रंगारंग आगाज हुआ। माघ मेले के पहले दिन बहुरंगी संस्कृति की कलाएं रंग बिखरे। माघ मेला पंडाल से नगर क्षेत्र में गंगा के कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
बाड़ाहाट के आराध्य कंडार देवता की डोली व बाड़ागड्डी क्षेत्र के आराध्य हरि महाराज के ढोल की मौजूदगी में जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट एवं पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, मेला प्रशासक मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने रामलीला मैदान में मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि यह मेला हमारी आस्था के साथ लोक परंपराओं से जुड़ा हुआ है। इससे पूर्व चिन्यालीसौड़ से आई राजराजेश्वरी एवं दक्षिण देवी ने माघ मेला पंडाल में अपना चमत्कार दिखाते हुए चावल की हरीयाली देकर मेलार्थियों को अपना आशीर्वाद दिया है ।

मेले का उद्घाटन के बाद पाटा संग्रहालय, का पांडव नृत्य, लदाडी,कोटी गांव का राशो नृत्य के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एस रावत, पीएल शाह, अपर जिला पी एल शाह , खंड विकास अधिकारी भटवाड़ी अमित ममगाई, खण्ड विकास अधिकारी, भटवाड़ी,दिनेश जोशी, खण्ड विकास अधिकारी डुण्डा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी समेत भारी संख्या में मेलार्थियों मौजूद रहे है। मेले का संचालन अरविंद पंचमी आदि ने किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गुलाब जल बदल सकता हैं और आएगा रंग रूप निखार नए समय में लोग नारियल तेल लगाना भूल चके हैं जानते हैं अनोखे फायदे