ज्वैलर्स की दुकान से आभूषण चोरी, वारदात सीसीटीव्हीं केमरे में कैद
राजगढ़। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के धानमंडी समीप सर्राफा बाजार स्थित शुभम ज्वैलर्स से शुक्रवार अल्सुबह अज्ञात बदमाश सोने के आभूषण चोरी कर ले गए, चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई, जिसमें तीन बदमाश चोरी को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने शुक्रवार को मौका-मुआयना कर मामले में पड़ताल शुरु की।
जानकारी के अनुसार सर्राफा बाजार स्थित शुभम ज्वैलर्स की दुकान का शटर उचटाकर अज्ञात तीन बदमाश दुकान में दाखिल हुए और सोने के गहने चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीव्ही केमरे में कैद हुई है। बताया गया है कि बदमाश दुकान से पांच-छह मंगलसूत्र, पांच-सात जोड़ी टाॅप्स, चेन, पेंडल के मोती सहित अन्य गहने चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका- मुआयना कर मामले में जांच शुरु की। इससे पहले नए साल की शुरुआत में शहर ब्यावरा के भंवरगंज और सुदामा नगर में भी बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें चार लाख रुपए की चोरी होना बताया गया है।