मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने ‘जलझूलनी एकादशी’ पर्व पर दी शुभकामनाएं
भाेपाल। आज यानि शनिवार काे जलझूलनी एकादशी है। जलझूलनी या परिवर्तिनी एकादशी भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा विशेष रूप से की जाती है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने इस अवसर पर प्रदेशवासियाें काे शुभकामनाएं देते हुए सुख सम ृद्धि की कामना की है। सीएम डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा ॐ नारायणाय विद्महे।वासुदेवाय धीमहि।तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।डोल ग्यारस ‘जलझूलनी एकादशी’ पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।भगवान श्री विष्णु जी से प्रार्थना है कि आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें, जीवन में सुख, समृद्धि व प्रसन्नता की वृद्धि करें।