मध्यप्रदेश

उडद सहित अन्य फसलों पर इल्लियों का प्रकोप, किसान ने 6 बीघा पर चलाया रोटावेटर

मंदसौर। जिले के मल्हारगढ़ तहसील क्षेत्र में किसान फसलों के वाजिब दाम नहीं मिलने से काफी परेशान हैं। ऊपर से इल्लियों, अफलन, पिलामोजेक ने मुंह आया निवाला छीन लिया है और किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। किसान अपनी खड़ी फसल पर रोटावेटर चलाने को मजबूर है।शनिवार को मल्हारगढ़ के गांव बालागुड़ा में किसान पवन पाटीदार ने अफलन व उपज के वाजिब भाव नहीं मिलने के कारण उड़द की फसल पर रोटावेटर चला कर नष्ट कर दी।पवन पाटीदार ने बताया कि मैंने सबसे महंगा उड़द का बीज निर्मल 7 बोया था, जिस पर लगभग 60 हजार रुपये खर्चा आया लेकिन अफलन ओर इल्लियों का प्रकोप के कारण मुझे यह रोटावेटर चलाना पड़ा है। मोके पहुंचे कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया ने कहा कि मोदीजी 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने की बात करते थे लेकिन आज किसानों को उपज का लागत मूल्य भी नही मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button