छत्तीसगढ़

नव वर्ष में केशकाल घाट तीन जनवरी को सभी वाहनों के लिए नये कलेवर के साथ पूर्ववत शुरू हाे जायेगा

 

जगदलपुर । बस्तर संभाग काे सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ से जाेड़ने वाली बस्तर की लाईफलाईन केशकाल घाट का समय पर मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण कोंडागांव जिला प्रशासन ने चौथे चरण में अब अगले आठ दिनों के लिए 26 दिसंबर से 2 जनवरी 2025 तक केशकाल घाट को बंद रखने आदेश जारी किया है। इस दौरान वाहन अपने तय परिर्वतित मार्ग पर ही चलेंगे। केशकाल घाट में पिछले 46 दिनों से मरम्मत कार्य चल रहा है, अब तक 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। जिला प्रशासन ने दावा किया है कि अगले 8 दिन में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। अर्थात नव वर्ष 2025 में 3 जनवरी को सभी वाहनों के लिए फूलाे की घाटी केशकाल घाट नये कलेवर के साथ सज-घजकर पूर्ववत शुरू कर दिया जाएगा।

गाैरतलब है कि केशकाल घाट में मरम्मत कार्य 10 नवंबर को शुरू हुआ था। सड़क निर्माण कंपनी सरफेस इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड जगदलपुर ने केशकाल घाट में मरम्मत के लिए नेशनल हाईवे विभाग में योजना प्रस्तुत करते 30 दिनों के लिए घाट बंद करने मांग की थी। कोंडागांव जिला प्रशासन ने पहले चरण में मात्र 16 दिनों के लिए 10 से 25 नंवबर तक घाट को बंद करने स्वीकृति दी थी। इस दौरान 50 प्रतिशत भी काम पूरा नहीं हो सका। दूसरे चरण में फिर से 15 दिनों के लिए 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक घाट बंद रखने जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया, लेकिन 10 दिसंबर तक भी यह कार्य पूर्ण नहीं हो सका। एक बार फिर तीसरे चरण में 11 दिसंबर से 25 दिसंबर तक के लिए घाट को बंद रखा गया था। इस दौरान कार्य तो हुए लेकिन अंतिम 5 प्रतिशत कार्य शेष रह गया। प्रशासन को फिर से चौथे चरण में 26 दिसंबर से 2 जनवरी 2025 तक केशकाल घाट को बंद रखने आदेश जारी करना पड़ा। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मरम्मत के लिए केशकाल घाट में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने मांग की थी।

घाट में 6 मोड़ में सीसी सड़क निर्माण करना था। इसे सेट होने व क्यूरिंग के लिए 28 से 30 दिन तक का समय लगता है। कंपनी ने सीसी सड़क तो बना दी लेकिन उसके क्यूरिंग करने की वजह से कुछ जगह डामरीकरण का कार्य रुक गया। क्यूरिंग करने से पानी मोड़ से डामर वाली सड़क पर आ रहा था। इससे डामरीकरण नहीं हो पा रहा था। पिछले सप्ताह ही सीसी सड़क की अंतिम ढलाई की गई। इसके बाद उसकी क्यूरिंग की जा रही है, इससे समय बढ़ गया। जहां क्यूरिंग चल रही है, वहां की सड़क को छोड़ अन्य जगह डामरीकरण किया जा रहा है। डामरीकरण का कार्य पूरा हाेते ही तय समय सीमा 3 जनवरी काे केशकाल घाट सभी वाहनाें के लिए खोल दिया जाएगा। केशकाल घाट खुलने से यात्रियों का समय और पैसे दोनों बचेंगे घाट के बंद होने से सबसे ज्यादा बसों में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। उन्हें समय व पैसा दोनों अधिक लग रहा है। कांकेर से जगदलपुर तक का किराया तीन सौ से 350 रुपए तक लिया जा रहा है। वहीं जगदलपुर पहुंचने में 6 से 7 घंटे लग रहे हैं, घाट खुलने से पैसों तथा समय दोनों बचेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
जंगल से ज्योतिर्लिंग तक – मध्य प्रदेश की अनूठी पहचान वजन घटाने का ऐसा अचूक तरीका , 30-30-30 फॉर्मूला