उत्तरप्रदेश

रिक्शा और इलेक्ट्रिक-स्कूटर फैक्टरियों में भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर राख

गाजियाबाद। ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर ए-7 स्थित रिक्शा और इलेक्ट्रिक-स्कूटर फैक्टरियों में भीषण आग लग गयी जिसमें करोड़ों रुपये का माल जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में कई घंटे का समय लगा। इस दौरान पूरे इलाके में हड़कम्प की स्थिति रही।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि लोनी फायर स्टेशन कोतवाली फायर स्टेशन कन्ट्रोल रूम द्वारा ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर A-7 में 1000 वर्ग मीटर के प्लॉट नंबर ए-13 पर निर्मित तीन मंजिला भवन में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल दोनों फायर टेंडर मय फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुंच कर देखा की आग तीन मंजिला भवन के द्वितीय और प्रथम तलों पर लगी हुई है जो कि दोनों तलों के सम्पूर्ण कवर्ड एरिया में फैल चुकी है।
तत्काल दोनों फायर टेंडर से पंपिंग कर हौज पाईप फैलाकर अगल बगल की दोनों फैक्ट्रियों की छतों पर से आग बुझाना शुरु किया और साथ ही आग के विकराल स्वरूप को देखते हुए तत्काल पूरी घटना की वास्तविक स्थिति से मुख्य अग्निशमन अधिकारी को अवगत कराया गया। जिनके आदेश पर दो-दो फायर टेंडर क्रमशः कोतवाली व वैशाली फायर स्टेशन से, और एक-एक फायर टेंडर क्रमशः साहिबाबाद और खेकड़ा(बागपत) फायर स्टेशन से घटनास्थल पर पहुंचे।
साहिबाबाद और खेकड़ा फायर स्टेशन कि गाड़ियों के घटनास्थल पर पहुंचते ही और पास में स्थित औद्योगिकी इकाईयों में उपलब्ध जल स्रोतों से लगातार पानी भर- भरकर आग पर लाकर डालने से आग को फैलने से रोक लिया गया और फैक्ट्री के भूतल एवं आसपास की फैक्ट्रीज को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि भवन में “कार्ट इंडिया” और “रिमार्क इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राईवेट लिमिटेड” नाम की दो औद्योगिकी इकाईयां संचालित हो रही हैं, जिनमें क्रमशः ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक-स्कूटर का उत्पादन किया जा रहा हैं, जिनके स्वामियों के नाम क्रमशः रोहित मलिक, रोहित जैन, अखिल जैन और संदीप अरोड़ा हैं। फैक्ट्री में अग्निशमन व्यवस्था भी स्थापित पाई गई। इस अग्नि दुघर्टना के संभावित कारणों का पता नहीं चल सका है और इसमें किसी भी व्यक्ति आदि को कोई हानि नहीं पहुंची है। कुल 08 फायर टेंडरों की मदद से इस आग को फायर सर्विस यूनिटस द्वारा समय लगभग आठ पूर्ण रूप से बुझा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button