हाई कोर्ट बार एसोसिएशन अब समस्त पत्राचार हिन्दी में करेगा
नैनीताल। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की गुरुवार को बार सभागार में हिन्दी दिवस पखवाड़े के अंतर्गत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें तय किया गया कि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन समस्त पत्राचार हिन्दी में करेगा। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की गोष्ठी की अध्यक्षता एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजत मित्तल ने की गई। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है और इसको अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। इसके लिए समस्त कार्यों में हिन्दी भाषा का उपयोग अधिक से अधिक किया जाना अति आवश्यकीय है। गोष्ठी का संचालन महासचिव विरेंद्र सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर महासचिव रावत ने कहा गया कि हिन्दी भाषा को और अधिक लोकप्रिय एवं सशक्त बनाने के लिए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन उत्तराखण्ड नैनीताल आज ही से सारे पत्राचार हिन्दी भाषा में करेगा।
गोष्ठी में मधु नेगी सामंत (उपाध्यक्ष), विश्व प्रकाश बहुगणा, भुवनेश जोशी, कुन्दन सिंह, हिमांशु राठौर, ममता आर्या, आयुष गौड़, ध्रुव चन्द्र, प्रेम प्रकाश भट्ट, जीएस संधू (वरिष्ठ अधिवक्ता), सैययद नदीम खुर्शीद, त्रिभुवन सिंह फर्त्याल, जयवर्धन काण्डपाल, संजय भट्ट, योगेश पचोलिया, एडी त्रिपाठी, विपुल पैन्यूली, त्रिलोक चंद, सीमा साह, मीना बिष्ट, ललित शर्मा सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।