स्वास्थ्य अधोसंरचना विकास के कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
रीवा कैंसर यूनिट विस्तारित होकर 200 बेड क्षमता की होगी
भोपाल :उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि स्वास्थ्य अधोसंरचना विकास के कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इन कार्यों में प्रतिदिन फॉलो-अप लें, निर्माण कार्य में तकनीकी औपचारिकताओं के कारण व्यवधान नहीं होना चाहिए। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने निर्देश दिये कि तकनीकी आवश्यकताओं की समय से पूर्ति के लिए सुनियोजित प्रयास किये जायें। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने मंत्रालय में एमपीबीडीसी द्वारा स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल इंदौर में 250 बेड क्षमता का ट्रॉमा सेंटर निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्रावास उन्नयन, मल्टी लेवल पार्किंग तथा अन्य सुधार कार्यों की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा कैंसर यूनिट में आधुनिक लायनेक मशीन, पेट स्कैन सुविधा की व्यवस्था की गयी है। नागरिक इन सुविधाओं का यथोचित लाभ ले सकें इसके लिये कैंसर यूनिट को 200 बेड सुविधा तक विस्तारित करने के लिये प्रशासनिक कार्यवाही पूर्ण की जाये।
संस्कृत महाविद्यालय रीवा में बनेगा 100 बेड बॉयज हॉस्टल और 50 बेड गर्ल्स हॉस्टल
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने एमपीबीडीसी को संस्कृत महाविद्यालय रीवा कैंपस में 100 बेड बॉयज हॉस्टल, 50 बेड गर्ल्स हॉस्टल, लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल, क्लॉस रूम, ऐकडेमिक ब्लॉक और अन्य सुविधाओं का आवश्यकतानुसार प्लान तैयार करने के निर्देश दिये। एमडी एमपीबीडीसी चन्द्रमोहन ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।