Entertainment News:अजय देवगन की फिल्म शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल

नई दिल्ली। हॉरर थ्रिलर जॉनर के आधार पर डायरेक्टर विकास बहल की फिल्म शैतान ने एक अनोखा कारनाम कर के दिखा दिया है। अजय देवगन और साउथ सुपरस्टार ज्योतिका-आर माधवन जैसे फिल्मी सितारों से सजी शैतान ने अब तक सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक अपनी छाप छोड़ी है। जल्द ही ये सुपरनेचुरल हॉरर मूवी रिलीज का दूसरा सप्ताह पूरा करने वाली है। इससे पहले शैतान के 12वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ताजा रिपोर्ट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि दूसरे मंगलवार को इस मूवी ने कितना कारोबार कर लिया है।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि सेकंड वीकेंड के बाद शैतान की कमाई की रफ्तार धीमा पड़ सकती है। लेकिन फिलहाल ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। रिलीज के 12वें दिन शैतान ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत हाल ही में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा और अदा शर्मा की बस्तर-द नक्सल स्टोरी से भी ज्यादा कमाई कर ली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे मंगलवार को अजय देवगन और आर माधवन की इस फिल्म ने करीब 3 करोड़ की कमाई कर ली है, जोकि नॉन हॉलिडे के हिसाब से काफी शानदार मानी जा रही है। अब तक के प्रदर्शन के आधार पर शैतान को इस साल की हिट फिल्म भी माना जा सकता है। फिल्म शैतान की कामयाबी को साल 2022 में आई अजय देवगन की सस्पेंस थ्रिलर दृश्यम 2 की तरह ही देखा जा रहा है। दोनों फिल्मों का जॉनर बेशक अलग है, लेकिन दृश्मय सीरीज की तरह शैतान में भी अजय अपनी फैमिली के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हैं। फिलहाल शैतान की कुल कमाई 112 करोड़ कर ली है और दृश्यम 2 का लाइफटाइम नेट कलेक्शन 240 करोड़ रहा था। हालांकि इस टोटल तक पहुंचना शैतान के लिए थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।