
शिवपुरी: सिरसौद गांव में एक शादीशुदा महिला को उसके ससुरालवालों ने दहेज की मांग को लेकर बेरहमी से पीटा। उन्होंने न सिर्फ उसे लाठियों से मारा, बल्कि उसके शरीर को गर्म सरियों से भी जलाया। जब महिला की हालत बहुत ज्यादा बिगड़ गई, तो उसे एक्सीडेंट में घायल बताकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया और खुद वहां से भाग गए। जैसे ही उसकी मौत की खबर मायकेवालों को मिली, वो अस्पताल पहुंचे और फिर पांच लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया गया। ग्वालियर जिले के डबरा थाना इलाके के लीटापुरा गांव की रहने वाली 28 साल की प्रीति, जो शिवकुमार गोस्वामी की बेटी थी, उसकी शादी साल 2020 में सिरसौद गांव के अजय, जो जगदीश गिरी का बेटा है, से हुई थी। प्रीति के पिता ने बताया कि शादी में उन्होंने दहेज के साथ-साथ 5 लाख रुपये नकद भी दिए थे।प्रीति के पिता ने बताया कि शादी के एक साल बाद ही ससुरालवालों ने बेटी को तंग करना शुरू कर दिया और फिर से दहेज मांगने लगे। उन्होंने जमीन बेचकर एक बार चार लाख रुपये और दिए, लेकिन इसके बाद भी बाइक और पैसे की मांग करते रहे। प्रीति को आए दिन मारा-पीटा जाता था। कई बार उन्होंने ससुरालवालों को समझाने की भी कोशिश की थी। सोमवार की रात को उसे फिर से बहुत बुरी तरह पीटा गया और गर्म सरियों से जलाया गया। जब उसकी हालत बहुत नाजुक हो गई तो रात 11 बजे उसे अस्पताल में यह कहकर भर्ती कराया गया कि उसका एक्सीडेंट हुआ है। मौत के बाद ससुरालवाले अस्पताल से चुपचाप भाग निकले। गांव के कुछ लोगों ने फोन करके यह बात प्रीति के मायकेवालों को बताई। मंगलवार सुबह प्रीति की मां शरणदेवी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पति अजय गिरी, ससुर जगदीश गिरी, बड़ी ननद वंदना गिरी, ननदोई नरेश गिरी और छोटी ननद वर्षा गिरी के खिलाफ हत्या और दहेज प्रताड़ना जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने पति अजय को हिरासत में ले लिया है और बाकी आरोपियों की जांच जारी है।