मुठभेड़ में ढेर बदमाश की हुई शिनाख्त, बालाजी ज्वैलर्स लूटकांड में था शामिल
हरिद्वार।बालाजी ज्वैलर्स डकैती मामले में पुलिस ने जिस डकैत का एनकाउंटर किया है उसकी शिनाख्त सतेंद्र पाल सिंह उर्फ लक्की पुत्र राजपाल सिंह निवासी भुल्लर कॉलोनी मुक्तसर पंजाब के तौर पर हुई है। सतेंद्र की शिनाख्त ज्वैलरी शोरूम के मालिक ने भी कर दी है। सतेंद्र पाल सिंह पर पंजाब में दो एनडीपीएस के मुकदमें दर्ज हैं। जबकि हिमाचल के उना में भी बदमाश डकैती के प्रयास में शामिल था। जल्द ही पुलिस पूरा खुलासा कर सकती है।गौरतलब है कि हरिद्वार में गत एक सितंबर को हुए सनसनीखेज लूटकांड में बदमाशों ने दिनदहाड़े शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित बालाजी ज्वेलर्स में करोड़ों रुपये की लूट की थी और फरार हो गए थे।
बदमाश के साथ धनौरी रोड पर आधी रात के बाद मुठभेड़ हुई। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गया। पुलिस की कई टीमें जंगल में काम्बिंग कर रही हैं। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया। साथ ही अन्य बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार करने की हिदायत भी दी है।