छत्तीसगढ़
अवैध प्लाटिंग पर निगम की तगड़ी कार्रवाई, जोन 6 ने 4 एकड़ जमीन पर रोका कब्जा खेल

रायपुर – आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर जोन क्रमांक 06 अंतर्गत भाटागांव दत्तरेंगा मार्ग मे लगभग 4 एकड़ भूमि मे चल रही अवैध प्लॉटिंग मे बॉउंड्रीवाल हटाया जाकर एवं मार्ग बाधित कर कार्यवाही क़ी गयी और जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव के नेतृत्व और कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा, सहायक अभियंता श्री आशीष श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में अवैध प्लाटिंग पर स्थल पर तत्काल कारगर रोक लगायी गयी. इसके साथ ही नगर निगम जोन 6 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा भाटागांव आँछी तालाब, पुराना राजेंद्र नगर जनता कॉलोनी सर्विस रोड नाला के ऊपर एवं टैगोर नगर देवी लक्ष्मी हॉस्पिटल के पास अवैध ठेले, गुमटी हटाए जाने क़ी कार्यवाही क़ी गयी.