मध्यप्रदेश

भोपाल में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, जीतू पटवारी भी हुए शामिल

पुलिस कमिश्नर को चूड़ियां भेंट करने जा रहे एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष हिरासत में

भोपाल। मध्य प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं, खासकर बच्चियों से यौन शोषण के विरोध में कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला। भोपाल में सोमवार देर शाम कांग्रेस कार्यकर्ता 6 नंबर स्टॉप से 7 नंबर बस स्टॉप तक मोमबत्तियां लेकर निकले। कांग्रेस के कैंडल मार्च में मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद शामिल हुए।
वहीं, दूसरी तरफ एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी भोपाल में करीब 1800 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स पकड़े जाने को लेकर पुलिस कमिश्नर को चूड़ियां भेंट करने के लिए निकले। इस दौरान रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने बैरिकेडिंग कर पुलिस ने सभी को रोक लिया। पुलिस ने यहां से एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई।

कैंडल मार्च में शामिल हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में 18 बेटियों के साथ रोज बलात्कार होते हैं। जब मैं आपसे बात कर रहा हूं, तब छतरपुर में एक व्यक्ति ने एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी। इनमें से एक वो बेटी थी, जिसने आरोपी की पुलिस से शिकायत की थी। यही तो जंगल राज है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है ही नहीं। सरकार की प्राथमिकता है भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना, माफिया को संरक्षण देना। सरकार की प्राथमिकता यह नहीं है कि मां की आराधना में बेटियों के साथ अत्याचार न हो। सरकार इस पर ध्यान दे। अगर 100 पुलिस अधिकारी चाहिए तो सरकार के पास 50 ही अधिकारी हैं। सरकार के पास बेटियों के सुरक्षा के प्रबंध नहीं हैं। सरकार ने 20 साल में अराजकता ला दी है।

पटवारी ने कहा कि आज महिला कांग्रेस के नेतृत्व में पूरे मध्य प्रदेश में कैंडल मार्च सभी बहनों ने निकाला। दो दिन बाद हम पूरे प्रदेश में उपवास करेंगे। बेटियों के पग पूजन करेंगे और उनकी रक्षा – सुरक्षा की दुआ करेंगे। इसके बाद भोपाल में उपवास करेंगे और इसके बाद भी अगर अत्याचार समाप्त नहीं हुआ तो बेटियों के सम्मान में पूरे मध्यप्रदेश में जनता से आह्वान करेंगे कि एक दिन मध्यप्रदेश बंद हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
हीटवेव में राहत देंगे ये देसी Drinks, ज़रूर करें डाइट में शामिल आप के लिए ट्रेंडिंग Movies जो लोगो को आ रही हैं पसंद