आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने फास्ट 4 व्हीलर ईव्ही चार्जिंग स्टेशन स्थापना कार्य का निरीक्षण किया
रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन की लोकहितैषी मंषा के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री अरूण साव के मार्गदर्शन न में राजधानी शहर रायपुर में आज रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर में शहर में भिन्न 5 स्थानों पर नगर पालिक निगम रायपुर एवं इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा सहभागिता से प्रथम चरण में फास्ट 4 व्हीलर ईव्ही चार्जिंग स्टेशन विद्युत मंत्रालय द्वारा 14 जनवरी 2022 को जारी गाईड लाईन के अनुसार शीघ्र लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है।
आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आउटडोर स्टेडियम में प्रगतिरत फास्ट 4 व्हीलर ईव्ही चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की प्रगति का वहां पहुंचकर प्रत्यक्ष निरीक्षण निगम के प्रभारी अधीक्षण अभियंता इमरान खान, जोन 4 जोन कमिश्नर अरूण ध्रुव, इंडियन आयॅल कार्पोरेशन लिमिटेड के श्री मार्ग पूरी तरह प्रशस्त हो गया है। रायपुर जिला कलेक्टर की उपस्थिति में नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा एवं इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के सौरभ प्रियदर्शन की उपस्थिति में किया। राजधानी शहर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम परिसर, गाॅधी उद्यान, पुराना स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय परिसर, आउटडोर स्टेडियम परिसर, अनुपम गार्डन (महावीर पार्क) , सेन्ट्रल लाईबे्ररी के सामने और जवाहर बाजार पार्किंग में फास्ट 4 व्हीलर ईव्ही चार्जिंग स्टेषन शीघ्र लगाने का कार्य प्रगति पर है।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि चार्जिंग स्टेशन की स्थापना हेतु भूमि रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा उपलब्ध करवायी जायेगी तथा चार्जिंग स्टेशन की स्थापना पर होने वाला समस्त व्यय (आपरेशन मेंटेनेंस सहित ) इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा वहन किया जायेगा। इसके साथ ही इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा चार्जिंग से प्राप्त आय का 10 प्रतिशत रायपुर नगर पालिक निगम के साथ शेयर किया जायेगा। आयुक्त ने अधिकारियों को आउटडोर स्टेडियम परिसर सहित भिन्न 5 स्थानों पर इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड की सहभागिता से शीघ्र जनसुविधा हेतु फास्ट 4 व्हीलर ईव्ही चार्जिंग स्टेषन की स्थापना का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिये है।