उत्तराखण्ड
Trending

सीएम धामी की नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री से मुलाकात, बातचीत में क्या रहा खास?

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह ने अपने 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने भारत और नेपाल के दोस्ताना रिश्तों को और मजबूत बनाने पर बात की, खासतौर पर उन इलाकों में जो दोनों देशों की सीमा पर बसे हैं। इस दौरान सीमावर्ती जिलों में मिलजुलकर विकास को बढ़ावा देने, सांस्कृतिक और धार्मिक रिश्तों को और गहरा करने, पर्यटन को बढ़ाने और आपदा के समय मिलकर काम करने जैसे जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड और नेपाल का समाज और संस्कृति बहुत कुछ एक जैसा है और दोनों के बीच रिश्ते सदियों पुराने हैं। उन्होंने ये भी कहा कि सीमा से जुड़े इलाकों में व्यापार, सेहत, पढ़ाई-लिखाई और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी चीजों में नेपाल को उत्तराखंड सरकार की ओर से हर मुमकिन मदद दी जाएगी।

इस मौके पर नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मंत्री वीर बहादुर थापा, सदस्य घनश्याम चौधरी, नरेश कुमार शाही, झपत बहादुर सौद, शेर बहादुर भण्डारी, प्रमुख सचिव डॉ. कमल प्रसाद पोखरेल शर्मा, सचिव सूरत कुमार बम और राजनीतिक सलाहकार डॉ. जितेन्द्र उपाध्याय भी मौजूद थे। उत्तराखंड सरकार की तरफ से प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु और सचिव विनोद कुमार सुमन भी इस मुलाकात में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल