उत्तराखंड में फिर छाए बादल, बारिश का अलर्ट जारी, देखें किस-किस इलाके में बरसेगा पानी

उत्तराखंड का आज का मौसम: कई जिलों में बारिश का अनुमान, बादल और बिजली भी दे सकते हैं दस्तक उत्तराखंड में आज यानी मंगलवार से मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है। राज्य के पांच पहाड़ी जिलों में आज बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग ने जो जिले बताए हैं, उनमें गढ़वाल मंडल के तीन और कुमाऊं मंडल के दो जिले शामिल हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में आज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गरजते बादल और बिजली चमकने की भी संभावना है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को सावधान रहने को कहा गया है। आपको बता दें कि 10 और 11 अप्रैल को बारिश के बाद से ही मौसम शांति से बना हुआ था, लेकिन अब एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। देहरादून में भी आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। हालांकि गर्मी का असर अभी भी बरकरार है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि मंगलवार को पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत और नैनीताल के कुछ हिस्सों में बिजली चमकने और हल्की बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड का मौसम अपडेट बाकी इलाकों में मौसम सूखा रह सकता है। लेकिन बुधवार से लेकर 18 अप्रैल तक हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश, ओले गिरने और घने बादलों की वजह से तापमान सामान्य के आस-पास बना रह सकता है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में तापमान बढ़ा हुआ था। सोमवार को देहरादून में सुबह से तेज धूप रही। हालांकि दोपहर बाद हल्के बादलों की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली। इस दौरान दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री ज्यादा 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पिछले वीकेंड में पांच दिन तक नैनीताल, ऋषिकेश और मसूरी में सैलानियों की खूब भीड़ रही। सभी ने छुट्टियां अच्छे से एंजॉय कीं और सोमवार शाम तक वे वापस लौट गए। इस दौरान मौसम ने भी अच्छा साथ दिया, हल्की ठंड का अहसास बना रहा और जब बारिश व ओले गिरे तो पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया।