
चमोली: 4 मई, यानी रविवार की सुबह 6 बजे, पूरी धार्मिक रस्मों के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इससे पहले श्रीगंगोत्री, श्रीयमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट भी खोले जा चुके हैं। अब चारधाम यात्रा का सिलसिला भक्तों के लिए शुरू हो चुका है। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे और उन्होंने बद्रीनाथ के दर्शन किए। सेना के बैंड की धुनों के बीच कपाट खोले गए, और साथ ही हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश भी की गई। अब तक 9,895 लोगों ने चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि 23 लाख से ज्यादा लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। केदारनाथ के लिए 7,92,312 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण किया है, बद्रीनाथ के लिए 7,11,434, गंगोत्री के लिए 4,19,180, यमुनोत्री के लिए 3,84,052 और हेमकुंड साहिब के लिए 43,867 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कपाट खुलने के इस मौके पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा ध्यान रखा गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मंदिर परिसर में पुलिस, आपदा राहत टीम और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है।




