CG NEWS: महतारी वंदन योजना के तहत फार्म जमा करने अंतिम दिन भी शिविरो में उमड़ी महिलाएं
1 मार्च को जारी होगी पात्र हितग्राहियों की सूची, 8 मार्च को खाते में ट्रांसफर होगी राशि
धमतरी। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना लागू की गई है। जिसके तहत् प्रत्येक माह पात्र हितग्राहियों के खाते में 1000 रुपये राज्य सरकार ट्रांसफर करेगी। उक्त योजना का लाभ लेने बड़ी संख्या में महिलाओं ने रुचि दिखाई। सरकार ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 निर्धारित की थी।जिसके तहत आज अंतिम समाप्त हो गई। आज भी लगाए गए विभिन्न शिविरो में महिलाओं ने अपना आवेदन जमा किया है। शाम 6 बजे तक ही आवेदन जमा किये गये। बता दे कि पब्लिक पोर्टल से हितग्राही 20 फरवरी की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन फार्म भर पाए। मिली जानकारी के अनुसार लगभग दो लाख से अधिक फार्म जमा किये गये है। जिनमें अधिकांश फार्म को आनलाईन अपलोड भी किया जा चुका है। इसके पश्चात पात्र हितग्राहियों की सूची जारी होगी। और 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा महिलाओं के खाते में राशि जमा की जाएगी।
महिलाएं जांच रही फार्म की स्थिति
महतारी वंदन योजना की वेबसाईड पर महिलाएं अपने आवेदन की स्थिति जांच कर सकते है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि फार्म की आनलाईन एंट्र्ी हुई है या नहीं। वहीं एंट्री में गलतियों को सुधरवाने के लिए भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर रही है। बताया जा रहा है आवेदन स्वीकृत होने पर एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। और त्रुटी होने पर पर एसएमएस भी किया जाएगी। सूची जारी होने के बाद दावा आपत्ति का मौका भी शासन द्वारा दिया जायेगा।