CG NEWS: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रायगढ़ में अभूतपूर्व स्वागत
रायपुर। 2 दिन ब्रेक के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा एक बार फिर रायगढ़ से शुरू हो गई है न्याय यात्रा रायगढ़ के दर्रामुंडा से महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पहुंची। यहां राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात यात्रा आगे बढ़ी।रायगढ़ में यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ आमजनों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला जगह-जगह लोग सैकड़ो की संख्या में इक_े होकर यात्रा के स्वागत करते नजर आए। विभिन्न स्थानों पर जहां फूलों की वर्षा यात्रा पर की गई वहीं युवा से लेकर बुजुर्ग बड़ी संख्या में यात्रा का उत्साह वर्धन करते नजर आए रायगढ़ की सड़कों पर लोगों का हुजुम देखने को मिला।
आपको बता दे की आज रात्रि विश्राम भैसमा के शासकीय प्यारेलाल महाविद्यालय के पास होगा। 12 फरवरी को जिला कोरबा के सीतामढ़ी चौक कोरबा से पदयात्रा शुरू होगी। रात्रि विश्राम शिवनगर थाना तारा के पास जिला सुरजपुर में होगा। 13 फरवरी को जिला सरगुजा के रायगढ़ बस स्टैंड चौक (उदयपुर) से पदयात्रा प्रारंभ होगी और रात्रि विश्राम झींगो जिला बलरामपुर में होगी। 14 फरवरी को जिला बलरामपुर के पुराना सर्किट हाउस से पदयात्रा प्रारंभ होगी जिसका समापन छत्तीसगढ़ की सीमा रामानुजगंज जिला बलरामपुर में होगा और सीमा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को राष्ट्रीय ध्वज को प्रदान करेंगे। रायगढ़ खरसिया, सक्ती, कोरबा से लेकर अंबिकापुर, रामानुजगंज तक ऐतिहासिक स्वागत की तैयारियां की गयी है। रायगढ़ में यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट,प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत , उमेश पटेल जीप में सवार नजर आए।