मध्यप्रदेश
सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज
भाेपाल। सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी की आज बुधवार काे बड़ी बैठक आयोजित की गई है। प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बुधवार से सदस्यता अभियान कार्यशाला की शुरुआत होगी।
उल्लेखनीय है कि बैठक में प्रदेश कोर ग्रुप, संभाग प्रभारी, सांसद ,विधायक, जिला प्रभारी, अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश स्तर के नेता मौजूद रहेंगे। सदस्यता अभियान के प्रभारी विनोद तावड़े और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी बैठक का हिस्सा रहेंगे। आगामी समय में 64 हजार 871 मंडलों में कार्यशाला होगी। 31 अगस्त को सभी बूथों पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। ज्यादा बार हार मिलने वाले बूथों पर बीजेपी का फोकस रहेगा।