रायपुर के 70 वार्डों की आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, सूची जारी
रायपुर। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए अधिकांश निकायों में आज आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है वहीं रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया आज शहीद स्मारक भवन में पूरी की गई जिसमें रायपुर नगर के 70 वार्डों में आरक्षण की प्रक्रिया चली है। 9 अनुसूचित जाति स्ष्ट वार्ड में 4 महिलाओं के लिए आरक्षित हो गए हैं। इनमें 26 दानवीर भामाशाह वार्ड, 46 सिविल लाइन वार्ड, 23 शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड और पंडित ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड नंबर 22 शामिल है। शहीद स्मारक भवन में सुबह 11 बजे से वार्डों में सीट आरक्षण की प्रक्रिया चली. रायपुर में नए परिसीमन के बाद जिला प्रशासन ने नगर निगम वार्डों की सीटें आरक्षित कर दी हैं। रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में से 9 वार्ड अनुसूचित जाति (एससी) और 3 वार्ड अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं। महापौर पद के लिए आरक्षण लॉटरी सिस्टम से ही तय होगा. अभी महापौर और अध्यक्ष के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है आने वाले समय में जल्द ही इसे भी पूरा किया जा स कता है।