विशेष

डायबिटीज में धनुरासन करने के फायदे

नई दिल्ली। डायबिटीज एक ऐसी हेल्थ प्रॉब्लम है, जिसमें ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है। रिपोर्ट की मानें, तो भारत में सबसे ज्यादा डायबिटीज के मरीज हैं। डायबिटीज मेटाबॉलिज्म से जुड़ी एक समस्या है, जिसमें शरीर की इंसुलिन बनाने और उसके इस्तेमाल करने की क्षमता पर असर पड़ता है।

ये खबर भी पढ़ें : जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी के बाद मरीजों ने किया डांस एवं फैशन वॉक

डायबिटीज दो प्रकार के होते हैं- टाइप-1 और टाइप- 2, जहां टाइप- 1 आनुवांशिक है, तो वहीं टाइप-2 डायबिटीज के लिए हमारी लाइफस्टाइल और खानपान की आदतें जिम्मेदार होती हैं। हालांकि डाइट और लाइफस्टाइल में जरूरी बदलावों से काफी हद तक टाइप-2 डायबिटीज को कंट्रोल में रखा जा सकता है। कुछ योगासन भी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में आपकी मदद कर सकते हैं, जिसमें से एक है धनुरासन।

ये खबर भी पढ़ें : NEET, NET को लेकर केंद्र सरकार की हाई लेवल मीटिंग

डायबिटीज में धनुरासन के फायदे

धनुरासन करने से पैनक्रियाज एक्टिव होता है। जिससे ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है।
धनुरासन के अभ्यास से पेट और इसके आसपास होने वाले खिंचाव से इन जगहों की चर्बी कम होती है। यह आसन मोटापा और वजन दोनों घटाने में असरदार है।
धनुरासन करने से किडनी भी अपना काम सही तरीके से करती है।
इस आसन को करने से कमर दर्द की समस्या दूर होती है।

ये खबर भी पढ़ें : हार के बाद विंडीज कप्तान का टूटा दल

धनुरासन करने का तरीका

मैट पर पेट के बल लेट जाएं।
दोनों घुटनों को मोड़कर हाथों से पकड़ लें। सिर को मैट पर टिका दें।
गहरी सांस भरते हुए हाथ से पैरों को खिचें और अपर बॉडी को ऊपर की ओर उठाएं।
इस स्थिति में शरीर को पेट पर बैलेंस करना है।

ये खबर भी पढ़ें : क्या है विटामिन डी और इनफर्टिलिटी में कनेक्शन

अपनी क्षमतानुसार इस स्थिति पर जब तक रह सकते हैं बने रहें।
सांस छोड़ते हुए नीचे की ओर आएं और बॉडी को रिलैक्स कर दें।
कुछ सेकंड आराम करने के बाद फिर से इसका अभ्यास करें। कम से कम पांच बार इस आसन को करने की कोशिश करें।

ये खबर भी पढ़ें : New DL rules applicable from June 1, apply from home

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button