खेल

ईशान किशन को बीसीसीआई ने फटकार लगाई

नई दिल्‍ली। मुंबई इंडियंस(MI)के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ईशान किशन को IPL की आचार संहिता के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया, जिसके कारण उन्‍हें फटकार लगी और मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया। किशन से दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को अरुण जेटली स्‍टेडियम पर खेले गए IPL 2024 के 43वें मैच के दौरान गलती हुई। IPL ने अपने बयान में कहा, ”ईशान किशन ने आईपीएल की आचार संहिता के आर्टिकल 2.2 के अंतर्गत लेवल 1 अपराध किया। मैच रेफरी द्वारा अपराध के कारण लगाए गए जुर्माने को किशन ने स्‍वीकार कर लिया है। लेवल 1 स्‍तर पर मैच रेफरी का फैसला निर्णायक होता है।” आर्टिकल 2.2 में कोई भी एक्‍शन शामिल होता है, जो क्रिकेट की गरिमाओं से बाहर हो, जैसे स्‍टंप्‍स पर पैर मारना, जानबूझकर किसी चीज को नुकसान पहुंचाना। खिलाड़ी द्वारा विज्ञापन बोर्ड, बाउंड्री लाइन, ड्रेसिंग रूम दरवाजा, शीशे की खिड़की और अन्‍य चीजों को नुकसान पहुंचाना इसमें शामिल है। क्रिकेट उपकरण, मैदानी उपकरण या कपड़ों को नुकसान पहुंचाना भी इसमें शामिल है।
मुंबई के बुरे हाल
अरुण जेटली स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और अपने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्‍कोर खड़ा किया। दिल्‍ली ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 257 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस(MI) की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बना सकी। दिल्‍ली इस जीत के साथ IPL 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में (Points Table) पांचवें स्‍थान पर पहुंची। वहीं, मुंबई इंडियंस 9 मैचों में छठी हार के साथ 9वें स्‍थान पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button