
रायपुर –आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार नगर निगम की प्रधानमंत्री आवास योजना ( पीएमवाय ) की टीम द्वारा विगत दिवस की आकस्मिक दुर्घटना के पश्चात तत्काल नगर निगम जोन 7 क्षेत्र के तहत गुलमोहर पार्क पीएमवाय कॉलोनी के सोकपीट के चारों ओर जनजीवन सुरक्षा की दृष्टि से बैररिकैटिंग करने की कार्यवाही स्थल पर की गयी है.वहीं नगर निगम जोन 6 की टीम द्वारा जोन के तहत छत्तीसगढ़ नगर में शीतला मन्दिर के समीप पेयजल कार्य हेतु खोदे गए गड्ढे को तत्काल पाटने की कार्यवाही स्थल पर तत्काल की गयी है.