दिल्ली
Trending

बिजली कटौती से परेशान दिल्लीवाले ध्यान दें! जानिए आज किन इलाकों में नहीं आएगी बिजली, सीएम का बड़ा ऐलान

दिल्ली में बिजली कटौती को लेकर सियासत गर्म, गर्मी के साथ पावर कट से भी लोग बेहाल

दिल्ली: राजधानी में बिजली कटौती को लेकर सियासत फिर से गरमा गई है। अप्रैल की शुरुआत में ही तेज गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है, ऊपर से लगातार हो रही बिजली की कटौती ने लोगों की दिक्कतें और बढ़ा दी हैं। जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बिजली की मांग भी रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच रही है, लेकिन सप्लाई में लगातार कटौती हो रही है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आज दिल्ली के किन-किन इलाकों में बिजली जाएगी? और सीएम रेखा गुप्ता ने इस बीच दिल्लीवालों को किस खास कार्यक्रम का न्योता दिया है? आइए जानते हैं… भीषण गर्मी ने बिजली व्यवस्था की हालत बिगाड़ी अप्रैल महीने में ही तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया है। इसी के साथ दिल्ली के कई इलाकों में 2 से 3 घंटे तक की बिजली कटौती हो रही है। इस पावर कट ने लोगों की रोजमर्रा की ज़िंदगी को भी काफी प्रभावित किया है। शुक्रवार, यानी 11 अप्रैल को कहां-कहां लाइट जाएगी, ये जानना भी जरूरी है।

11 अप्रैल 2025 को इन इलाकों में रहेगा पावर कट

  • पालम: राजनगर ब्लॉक P में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ट्रांसफर मेंटनेंस के चलते बिजली बंद रहेगी।

  • विकासपुरी: इसी समय यानी सुबह 11 से 2 बजे तक पावर कट रहेगा।

  • छतरपुर: जौनपुर गांव और DLF FARMS में मेंटनेंस की वजह से बिजली नहीं रहेगी।

  • नेहरू पैलेस: हेमकुंज कॉलोनी, ग्रेटर कैलाश में भी यही समय बिजली कटौती का रहेगा।

  • राज नगर एक्सटेंशन और अमनपुरी (पालम): सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक पावर कट रहेगा।

  • साकेत और मालवीय नगर (हौज रानी): सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

  • हौज खास: सफदरजंग एन्क्लेव और IIT दिल्ली में भी इसी समय लाइट नहीं रहेगी।

  • द्वारका: सेक्टर-3 और सेक्टर-10 में सुबह 11 से 2 बजे तक बिजली कटौती होगी।

इनके अलावा भी कई इलाकों में बिजली जाने की संभावना है, जिसकी जानकारी आप संबंधित लिंक पर जाकर देख सकते हैं।

बिजली डिमांड बढ़ी, BSES का बयान  BSES का कहना है कि 25 मार्च से अब तक शहर की अधिकतम बिजली मांग 4,070 से 4,360 मेगावाट के बीच रही, लेकिन अप्रैल में ये आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इसी वजह से बार-बार पावर कट हो रहे हैं। केजरीवाल का बीजेपी पर हमला बिजली कटौती पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब बिजली की डिमांड 5,462 मेगावाट तक पहुंची, तब शहर के कई इलाकों में घंटों तक बिजली नहीं थी। उन्होंने दावा किया कि जब आप सरकार थी, तब डिमांड 8,500 मेगावाट तक पहुंचने के बावजूद भी शहर में बिजली कटौती नहीं हुई थी। साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि जब गर्मी और बढ़ेगी, तब क्या हाल होगा? रेखा गुप्ता का ऐतिहासिक नाटक में न्योता इसी बीच सीएम रेखा गुप्ता ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए दिल्लीवासियों को खास न्योता भेजा है। उन्होंने बताया कि 12 से 14 अप्रैल तक दिल्ली के लाल किले पर सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित एक शानदार महानाट्य ‘विक्रमोत्सव 2025’ का मंचन किया जाएगा। उन्होंने X (ट्विटर) पर एक पत्र जारी कर लिखा कि यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति को फिर से जीने का मौका है। इतिहास को मंच पर जीवंत देखने का मौका: सीएम सीएम गुप्ता ने कहा कि ये मौका हमें इतिहास के उन गौरवशाली पलों को देखने देगा जिन्हें हम किताबों में पढ़ते आए हैं। यह हमारी सांस्कृतिक विरासत को महसूस करने और अपनी जड़ों से जुड़ने का एक बेहतरीन मौका होगा। कार्यक्रम में सम्राट विक्रमादित्य के शासन, उपलब्धियों और जीवन को रंगमंच पर दिखाया जाएगा। इसमें 250 से ज्यादा कलाकार हिस्सा लेंगे। साथ ही उस दौर की मुद्राएं और वस्तुएं भी प्रदर्शनी में दिखाई जाएंगी। यह कार्यक्रम भारतीय इतिहास और संस्कृति को एक बार फिर जीवन्त करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नई OTT रिलीज से मजा दोगुना कर देगा ये फिल्में नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट ट्रैवल location – Spiti Valley