मध्यप्रदेश

अटल जी का जन्मदिन आज ग्वालियर गौरव दिवस के रूप में मनेगा, शहर की 8 विभूतियां होंगी सम्मानित

- सुप्रसिद्ध सिने व भजन गायक सुरेश वाडकर व उनके बैंड की होगी प्रस्तुति

 

 

 

ग्वालियर । ग्वालियर के लाड़ले सपूत एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रृद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस इस साल भी “ग्वालियर गौरव दिवस” के रूप में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में अटल जी के जन्मदिवस पर आज (बुधवार को) अपरान्ह लगभग 4.30 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में ग्वालियर गौरव दिवस का भव्य आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर जिले की आठ विभूतियों को ग्वालियर गौरव सम्मान प्रदान करेंगे।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि ग्वालियर गौरव दिवस के आयोजन में सुप्रसिद्ध सिने व भजन गायक सुरेश वाडकर एवं उनके बैंड की प्रस्तुतितियाँ होगी। समारोह में श्रद्धेय अटल जी के जीवन चरित्र पर केन्द्रित लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी। साथ ही प्रदर्शनी भी लगेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा पिछले साल ग्वालियर दुर्ग पर आयोजित ताल दरबार कार्यक्रम के दौरान की गई घोषणा के अनुपालन में ग्वालियर गौरव दिवस के अवसर पर तबला दिवस भी मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहर के कलाकार तबला वादन प्रस्तुत करेंगे।

कलेक्टर ने कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में आयोजित होने जा रहे ग्वालियर गौरव दिवस के भव्य आयोजन में नागरिकों से 25 दिसम्बर को अपरान्ह 4 बजे तक अपना स्थान ग्रहण करने की अपील की है।

इन विभूतियों का होगा सम्मान

ग्वालियर गौरव दिवस के पावन अवसर पर शिक्षा, खेल, योग, चिकित्सा, समाज सेवा, पर्यावरण व संस्कृति का संरक्षण, बालिका सशक्तिकरण इत्यादि विधाओं में उल्लेखनीय काम कर रहीं ग्वालियर की आठ विभूतियों को ग्वालियर गौरव सम्मान से विभूषित किया जायेगा। इन विभूतियों में साहित्यकार एवं शिक्षाविद् जगदीश तोमर, अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी करिश्मा यादव, योग गुरु अखिलेश पचौरी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसएन अयंगर, पर्यावरण संरक्षक पद्मश्री बाबा सेवा सिंह, निराश्रित एवं असहाय लोगों की सेवा में जुटी स्वर्ग आश्रम संस्था, अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन का काम कर रही उद्भव स्पोर्ट्स एण्ड कल्चर एसोसिएशन एवं बालिका सशक्तिकरण की सशक्त हस्ताक्षर ग्वालियर की प्रतिभावान बालिका आद्या दीक्षित शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button