छत्तीसगढ़
नगर निगम द्वारा गंदगी पाये जाने पर अमानत बेकरी को तत्काल किया सीलबंद

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम में प्राप्त जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही और नगर निगम जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव ने जोन 6 अंतर्गत संजय नगर में कार्यपालन अभियंता श्री दिनेश सिन्हा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आदिव्य हजारी सहित जोन 6 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में अमानत बेकरी की स्वच्छता व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बेकरी में गंदगी पायी गयी एवं प्राप्त जनशिकायत सही पायी गयी।

इस पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी और जोन 6 जोन कमिश्नर के निर्देश पर नगर निगम जोन 6 स्वास्थ्य विभाग द्वारा अमानत बेकरी को स्थल पर तत्काल सीलबंद करने की कार्यवाही की गई एवं प्राप्त जनशिकायत का त्वरित निदान किया गया।



