मध्यप्रदेश

सांदीपनि आश्रम के बाहर दो कारों पर गिरा पेड़, बाल बाल बचे श्रध्दालु

उज्जैन। उज्जैन में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। यहां सान्दीपनि आश्रम के पास भीड़ भाड़ वाले इलाके में एक पेड़ दो कारों पर गिर गया जिससे कार चकनाचुर हो गई। गनीमत रही कि हादसे के समय कार में काेई माैजूद नहीं था इसके अलावा भी आसपास किसी व्यक्ति के नहीं हाेने से काेई जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया। दरअसल मंगलनाथ रोड पर सांदीपनि आश्रम के पास महाप्रभु जी के बैठक के बाहर लगा पीपल का एक पेड़ गुरुवार सुबह अचानक भरभरा कर गिर गया। जिससे वहां खड़ी दो कार डिजायर एमपी09-जेडएम-1802 और होंडा सिटी एमपी 09 सीआर 3147 क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कार इंदौर निवासी डॉ राकेश बाबूलाल सोनकर की थी, जाे सपरिवार दर्शन करने अंदर गए थे। सभी दर्शन करने मंदिर में चले गए और ड्राइवर कार के बाहर थे कि इस दौरान वहां लगा पीपल का पेड़ अचानक गिर गया जिससे वह अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पर महापौर मुकेश टटवाल भी पहुंचे। उन्होंने तुरंत पेड़ काटने की मशीन और नगर निगम से मेन पावर मंगवाकर पेड़ को रस्ते से हटाने का कार्य शुरू करवाया। महापौर टटवाल ने बताया कि गनीमत रही की सही श्रद्धालु सुरक्षित है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button