बलरामपुर में ट्रक के पहिए के नीचे आकर बाइक सवार की मौत, एक घायल
बलरामपुर। बलरामपुर नगर के अस्पताल चौराहे पर ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है, वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच ट्रक वा मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए घायल को भर्ती कराया है। पुलिस के द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर पुलिस ने ट्रक चालक को भी पकड़ लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुरैनियां तालाब निवासी दो लोग राजू व ठेठू घर से एक ही बाइक पर चाय पीने वीर विनय चौराहे की तरफ निकले थे। इस बीच दोनों अस्पताल चौराहे के निकट सामने से आ रही ट्रक के चपेट में आ गए। जिसमें राजू (48) ट्रक के पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। दूसरा ठेठू घायल हुआ है जिसे जिला मेमोरियल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए पुलिस के द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।