MP News:इंदौर में स्याही फैक्ट्री में लगी आग,कोई जनहानि नहीं
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दिनभर गुलाल और होली के उत्सव के बाद देर शाम को बाणगंगा थाना क्षेत्र में स्याही बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। केमिकल के ड्रम में हुए धमाके बहुत दूर तक सुनाई दी। कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इधर नीमच में भी खड़ी बाइक पर आग लग गई। दमकल विभाग के संतोष कुमार दुबे ने बताया कि देर शाम को अचानक से सूचना मिली थी जिसके बाद तत्काल प्रभाव से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लेकर वहां पर पहुंचे थे। तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया। स्याही बनाने की फैक्ट्री है और काफी मात्रा में ड्रम में फैक्ट्री के अंदर केमिकल भर कर रखा गया था जिसके कारण कई धमाके हुए हैं। काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा और मौके पर जेसीबी मशीन को भी बुलाया गया। दीवार तोड़कर पीछे से आग पर काबू पाया गया है। कई टैंकर पानी से आग आग पर काबू पाया गया है। इस आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। किस कारण से आग लगी इसकी जांच की जाएगी। फिलहाल कारण पता नहीं चला है।